अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरा : सडक दुर्घटना मे किशोर की मौत..

बिरोध मे ग्रामीणों द्वारा किया गया आरा सासाराम मुख्य मार्ग जाम, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय के आश्वासन पर हटाया गया जाम..

गडहनी/गुड्डू कुमार, आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित सियाडीह टोला के पास आर्टिको गाडी से धक्का लगने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।साथ मे एक ब्यक्ति जख्मी हो गया।बताया जा रहा है कि केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह का काफिला दिन के लगभग दो बजे के आसपास आरा से गडहनी पीरो होते हुए तरारी जा रहा था उसी मे से एक गाडी जो सबसे अंतिम मे सियाडीह से जैसे ही दस कदम आगे बढा कि सियाडीह टोला के पास गाडी अनियंत्रित हो गई जिससे एक अभय पाल, पिता धर्मेन्द्र पाल सियाडीह निवासी उम्र लगभग 8वर्ष गाडी की चपेट मे आ गया।चपेट मे आते ही लडके ने दम तोड दिया।ग्रामीणो ने चहेट कर गाडी और ड्राइबर को धर दबोचा उसके बाद उसे चारपोखरी थाने के हवाले कर दिया।इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने लाश के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।घटना स्थल पर चारपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, एसआई प्रमोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे, वही पीरो एसडीओ पंकज कुमार चारपोखरी बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय पहुंच कर घटना की जानकारी ली।और ग्रामीण सहित परिजनो को आश्वासन दिया कि दोषी के बिरूद्ध सख्त कारवाई की जायेगी।साथ ही आपदा प्रबंधन राहत कोष के अन्तर्गत चार लाख रूपये देने की बात पर जाम हटाया गया।उसके बाद जख्मी सतेन्द्र पाल, पिता स्वर्गीय हरिद्वार पाल उम्र 45 साल का पीएचसी चारपोखरी मे इन्ज्यूरी करा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।काफिले की गाडी राज ट्रेवेल्स एजेन्सी का बताया गया जो ड्राइबर गोलु कुमार शर्मा पिता संजय शर्मा कटसा छपरा निवासी चला रहा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!