ब्रेकिंग न्यूज़

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बक्सर जेल से फरार कैदी को पकड़ा…

बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा (जेल) से फरार हुए पांच कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया है।उसे मंगलवार को सारण जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।अब बताया जा रहा है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।सारण जिले के मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभुशरण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बक्सर जेल से फरार कैदी देवधारी राय को मठिया मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस जब देवधारी को लेकर थाना पहुंची तब उसने किसी नुकीले चीज से अपनी कलाई की नस काटने की कोशिश की।पुलिस ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी।सारण पुलिस अब देवधारी को बक्सर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को बक्सर जेल से पांच कैदी स्वास्थ्य वार्ड के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे।इस मामले में जेल प्रशासन ने तीन कक्षपालों को निलंबित कर चुकी है।फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कररही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!