ब्रेकिंग न्यूज़

माँ अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है…?

इस संसार में माँ एक ऐसा नाम  है जिसकी जरुरत भगवान् को भी होती है और उसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नही की सकती है माँ जो नाम है मोहब्बत का पूरी दुनिया में अगर हमें सबसे ज्यादा प्यार कोई करता है तो वह है हमारी माँ हमारी जननी।जो हमें अच्छीसे अच्छी परवरिश देती है।

और अपने बच्चों के खातिर हर वला और आफत को अपने ऊपर ले लेती है।और बच्चो की हर गलती को माफ़ कर देती है।मगर इस माँ शब्द के पीछे एक ऐसी गन्दी तस्वीर सामने आई है।जिसे देखकर किसी जालिम के भी रोंगटे खड़े हो जाये।

https://www.youtube.com/watch?v=tlBL9PSwyuk

यह वीडियो चीन के किमजूंग की है जहाँ एक महिला ने अपने 1 साल के बच्चे को इतना मारा की वह बच्चा बहुत बुरी तरह घायल हो गया।जिसके बाद भी उस माँ के जुल्म नहीं रुका जब वह छोटा सा बच्चा बेहोश हो गया।ये वीडियोे अत्तायचारी महिला के संबंधी द्वरा गुप्त रूप से बनाया गया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मिडिया पर डाला गया जिस की निंदा हर इंसान करता दिखाई दिया।मगर इन सब के पीछे यह सवाल उठता है।की आखिर इस महिला का ऐसा करने की वजह है क्या।

riport-news ripoter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!