बारूण थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार..

औरंगाबाद/मयंक कुमार बारुण थाना परिसर में अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रंजय कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया।जिसमें थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार पहुंचे।खैरा गांव से राजकुमार सिंह अपने भाई के साथ झगड़ा एवं जमीनी विवाद को लेकर थाने पहुंचे बताया कि हम लोगों का जमीन नेशनल हाईवे 2 में गया है लेकिन बड़ा भाई सरजू सिंह जमीन से मिले पैसे मुझे नहीं दे रहे हैं।वही बारूण बाजार से डॉ. सुरेश प्रसाद गुप्ता ने रास्ते के विवाद को लेकर अपने भाई विक्रमा प्रसाद पर आरोप करते ही आवेदन दिया की मेरा भाई विक्रमा प्रसाद मेरे मुख्य रास्ते को रोक दिया है और जबरन रास्ते को कब्जा कर दुकान बनाना चाह रहा है।मना करने पर हमेशा मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।यह समस्या पिछले करीब दो सालो से है।सिन्दुरिया से आए सुदामा चौधरी ने कहा कि वंशावली गलत बना कर रुकमणी देवी मेरे जमीन को कब्जा कर ली है।ऐसे कई प्रकार की समस्या बारूण थाना में जनता दरबार में सुलझाया गया।अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय ने बताया कि जमीनी विवाद जो भी समस्याएं हैं, संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को अवगत कराया गया, की जांच पड़ताल करते हुए समस्या का समाधान करें।कहा कि आज जम्होर थाने में भी जनता दरबार लगाया गया।जहां जम्होर के निवासी महेंद्र सिंह अपने पड़ोसी रविन्द्र पासवान पर जमीनी विवाद लगा गए आरोप को सुलझाया जाये।