राजनीति

*PK का नीतीश के गढ़ नालंदा में बड़ा ऐलान – नीतीश की वादाखिलाफ़ी और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षर लेने 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में घर घर जाएंगे प्रशांत किशोर*

श्रुति मिश्रा / जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को नालंदा पहुंचे। इस दौरान इन्होंने बिहारशरीफ में पत्रकारों को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि 11 मई से पार्टी के बड़े अभियान की शुरुआत भी नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से करुंगा। कार्यक्रम के 3 महत्वपूर्ण बिंदू नीतीश कुमार से जुड़ा है। बीते 3-4 वर्षों में आपने जातीय जनगणना की चर्चा सुनी, जिस जातीय जनगणना की रिपोर्ट 2 अक्तूबर 2023 में आई, 7 नवंबर 2023 को विधानसभा के पटल पर रखा गया। 24 नवंबर 2023 को नीतीश बाबू ने घोषणा की कि जातीय जनगणना के आधार पर 94 लाख परिवार जो विकास की राह में छूट गए हैं। उन्होंने 2 लाख रुपए की दर से मदद की जाएगी। ये नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल पर भी उपलब्ध है। उसपर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की। मैं घूमता हूं तो लोग कहते हैं कि नालंदा में भी बहुत काम हुआ है। ऐसे में मैंने तय किया कि मैं नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में जाकर देखूं कि उनके गांव में लोगों को 2 लाख रुपए मिले हैं कि नहीं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं 11 मई को आउंगा और इस आंदोलन की शुरुआत कल्याण बिगहा से करुंगा। मैं देखना चाहता हूं कि कल्याण बिगहा के किसानों को घूस देना पड़ता है कि नहीं। अगर, नालंदा में ये हालात पाए गए तो बाकि बिहार का क्या होगा?
11 तारीख को पार्टी के हस्ताक्षर अभियान की हम शुरुआत करेंगे, जिसमें 3 बंदुओं पर विशेष तौर पर ध्यान देंगे। पहला, जिन 94 लाख परिवारों को सरकार ने 2-2 लाख रुपए देने की बात कही थी उन्हें 1 रुपया भी मिला या नहीं, या फिर जैसे मोदी जी का लोगों को 15 लाख रुपए देने का वादा जुमला साबित हुआ, ऐसे में आप भी मान लीजिए कि आपने भी जुमला ही फेंका था। दूसरा, जिन महा दलितों ने आपको 18-20 साल से कुर्सी पर बैठाया है उन महा दलितों को जमीनें मिली हैं या नहीं, ये देखने आएंगे। तीसरा, पूरे बिहार में भूमि सर्वे के नाम पर जो धन उगाही हो रही है या नहीं क्या कल्याण बिगहा उससे अछूता है या नहीं?

*अशोक चौधरी द्वारा मानहानि के मुकदमे पर PK का पलटवार, बोले – हमलोग किसी के मुकदमा से डरने वाले नहीं हैं जो सच है वो कहेंगे, एक सिपाही भी लेकर नहीं चलते हैं*

अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको मानहानि, मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। जिनका आप नाम ले रहे हैं, वे जितनी बार चाहे मानहानि, एफआईआर कर दें। आपको प्रशांत किशोर किसी से डरने वाला दिखता है! हम कोई बालू-शराब माफिया हैं, किसी सरकारी पद पर हैं। डंके की चोट पर तीन साल से ये अभियान चला रहे हैं। अभी हम यहां आएं हैं और देख लीजिए हमारे साथ एक हवलदार तक नहीं है। जिस बिहार में लोग मुखिया बनने के बाद 4 गन मैन सुरक्षा के नाम पर लेकर घूमते हैं। उसी बिहार में 3 साल से मैं पैदल चल रहा हूं और 1 सिपाही तक नहीं लिया। हम किसी से डरने वाले हैं, गांधी मैदान में इसी सरकार ने रात के अंधेरे में 3 बजे मुझे उठा लिया। 20 थाने के लोग मुझे अरेस्ट कर कोर्ट में लेकर गए। क्या हुआ, मुझे छोड़ दिया। जब हमने कोई गलती नहीं की तो कोई बिहार में खड़े होकर नहीं कह सकता है कि हमने किसी से 1 रुपए भी लिया हो। कोई ये नहीं कह सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो। कोई ये नहीं कह सकता है हम किसी से गाली-गलौज कर रहे हैं। हमने बीपीएससी के बारे में कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है। कौन नहीं जानता कि यहां पर नौकरी बेची जा रही है। अशोक चौधरी की बेटी को पैसे देकर टिकट बेचने के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पूरे बिहार में सरेआम चर्चा है। ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है। बिहार के गांव-गांव में चर्चा है, जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button