ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में 3000 पौधारोपण हुआ शुरू शिशु की तरह पौधे का पालन-पोषण करें-डॉ. दिलीप जायसवाल 01-15 अगस्त तक चलेगा वन महोत्सव

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित 15 दिवसीय वन महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने चंदन का पौधा लगाकर किया।इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि पौधा लगा देने से जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती बल्कि पौधे का शिशु की तरह लालन-पालन करना होगा और उसे सुरक्षित बड़ा करना होगा।उन्होंने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमा नाथ दुबे को निदेश दिया कि कॉलेज में 3000 पौधे को गैबियन के साथ समयबद्ध कार्यक्रम के तहत लगा दें। इस अवसर पर मौजूद श्री दुबे ने भी एक पौधा लगाया और कहा कि वन विभाग कॉलेज की चिन्हित जमीन पर शीघ्र 3000 पौधे लगा देगा।पूर्णिया विवि द्वारा किशनगंज जिला में प्रतिनियुक्त वन महोत्सव के समन्वयक-सह-हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने पौधरोपण के बाद कहा कि जिले के सभी चार कॉलेजों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है।गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज से इसकी शुरुआत हो गई।यहां वन विभाग के सहयोग से 3000 पौधरोपण का लक्ष्य है।डॉ प्रसाद ने बताया कि 02 अगस्त को नेहरू कॉलेज (बहादुरगंज) में 500 पौधे, 03 अगस्त को आर के साहा महिला कॉलेज (किशनगंज) में 600 पौधे एवं 04 अगस्त को एमएचए नेशनल कॉलेज (ठाकुरगंज) में 600 पौधे वन महोत्सव के दौरान लगाए जाएंगे।डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार झा ने भी मारवाड़ी कॉलेज में पौधरोपण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन मे 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. यू सी यादव ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है और हर नागरिक की जिम्मेवारी है कि वे अपने जीवन में कम से कम 05 पेड़ जरूर लगाएं।वन महोत्सव में प्रो.के डी पोद्दार, डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, प्रो, संतोष कुमार सिंह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. जमादार राय, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अनिता मिश्रा, श्रीकांत, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा सहित छात्र-छात्राओं ने भी पौधरोपण किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!