ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*चलंत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन।।.*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-चलंत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 13 फरवरी (रविवार) को जक्कनपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी  -सह- पटना मेयर के प्रत्याशी राजेश कुमार डब्लू ने किया। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि केरुप में राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रखरखाव करें और यदि उन्हें आंखों से संबंधित कोई समस्या हो तो वह समय रहते ही  जांच कराएं। 

उन्होंने कहा की ऐसे चलंत नेत्र जांच शिविर को लगाने का उद्देश्य है कि बिहार के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें आंखों की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने श्रीसाईं लॉयन्स नेत्रालय की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तत्परता से काम करने के लिए प्रेरित किया।  लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जांच शिविर में आंख जांच करा कर लाभ जरूर उठाएं।

उक्त अवसर पर साईं लायंस नेत्रालय की चिकित्सकों की टीम ने लोगों का नेत्र जांच किया एवं उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया।

राजेश कुमार डब्लू ने आगामी मेयर चुनाव और वार्ड पार्षद चुनाव में सभी लोगों से मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने

लेागों से मुकेश कुमार भावी वार्ड प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उक्त अवसर पर कदम मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष बी०डी० कॉलेज पटना रंजन यादव, सम्राट अमित, संदीप कुमार उर्फ राधे, प्रिंस श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, रोहित राज, कमलेश कुमार, सौरव कुमार और उपेन्द्र यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

                    ——–

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!