औरंंगाबाद शहर के बाजार में आग लगने से तीन दुकान जले, मच गई अफरा-तफरी…

औरंंगाबाद शहर के जामा मस्जिद के निकट अंदर बाजार में आज दोपहर के बाद समय के लगभग 3 बजे के आसपास दो मंजिले पर स्थित थर्मोकोल के गोदाम में भयानक आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने अपने चपेट में दो और दुकानों को ले लिया।आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया और इस दुकान से सटे अन्य जितने भी दुकाने थी सभी अपनी दुकानों की सामानों को हटाने में लगे।कई अन्य व्यवसायीआग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे दिखे लेकिन कामयाब नही हो सके।देखते ही देखते आग के प्रकोप ने अपने चपेटे में दो और दुकानों को ले लिया और इन दुकानों में रखे लाखों की सामग्री जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को फ़ोन किया गया लेकिन एक घंटे के बाद भी दमकल की एक भी गाड़ी नही पहुंची।हालांकि आग लगने की सूचना पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार मौके पर मौजूद दिखे लेकिन दमकल की गाड़ी न होने से असहाय से दिखते नजर आए।
लगभग साढ़े चार बजे बिहार सीमेंट प्लांट की एक गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए आई।लेकिन तबतक स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर अपनी व्यवस्था से काबू पाया जा चुका था।दमकल के पहुंचते ही एसडीएम प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार एवं थानाध्यक्ष एके साहा दल बल के साथ अंदर बाजार पहुंचे और आग की चपेट में आये
दुकानों को बुझाने का निर्देश दिया।बताया जाता है कि यह आग पहले मुकेश कुमार के थर्मोकोल के गोदाम में लगी और फिर मो हलीम के दुकान और एक अन्य व्यवसाई के दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।दमकल की गाड़ी को देर से पहुचने को लेकर दुकानदारों में आक्रोश दिखा।
रिपोर्ट-मयंक कुमार