7 जिलों के एसपी संग डीजीपी लेंगे विधि-व्यवस्था का जायजा…

सूबे के पुलिस महानिदेशक केएस द्रिवेदी शनिवार को कटिहार में सात जिलों की विधि-व्यवस्था का जायजा लेंगे और कई महत्वपूर्ण कांडों की भी समीक्षा करेंगे।उनके साथ दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं।समाहरणालय के सभाकक्ष में डीजीपी इन अधिकारियों के साथ-साथ पूर्णिया और भागलपुर के डीआईजी सहित कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, बांका, नवगछिया और भागलपुर के एसपी के साथ बैठक करेंगे।इस अवसर पर संबंधित जिलों के डीएसपी भी शामिल होंगे।मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी केएस द्रिवेदी कई महत्वपूर्ण मामले खासकर सांप्रदायिक तनाव से उपजी स्थिति, कटिहार में पिछले सप्ताह हुए लाठीचार्ज, पूर्णिया में बैंक में चोरी, गुंडापंजी में अपराधियों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी समीक्षा करेंगे।डीजीपी के दौरे को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधिकारी दिन-रात भाग दौड़ करते रहे।ताकि कहीं कोई खामी न रह जाए।सबसे महत्वपूर्ण मामला शराबबंदी को लेकर माना जा रहा है।कारण कि पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे सीमांचल के जिलों में शराब पर नियंत्रण नहीं लग रहा है।इस मामले में पुलिस महानिदेशक कई निर्देश दे सकते हैं।डीजीपी के आगमन की तैयारी को लेकर जिले के एसपी ने जिले के सभी अधिकारियों संग बैठक की थी।जिसमें उन्होंने इसको लेकर पूरी तैयारी करने को कहा था।बैठक को देखते हुए पुलिस अधिकारी लंबित कांडो के उद्भेदन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी एवं महत्वपूर्ण मामलों की मॉनीटरिंग खुद कर रहे हैं।शुक्रवार को भी किशनगंज व पूर्णिया एसपी ने पुलिस महानिदेशक के आगमन को लेकर अपने स्तर से आवश्यक निर्देश दिए।डीजीपी के दौरे को लेकर दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी और पटना से भी कई अधिकारी शुक्रवार को पहुंच गए थे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह


