District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : नई चेतना अभियान में दिखा जीविका दीदियों का आत्मविश्वास : डीएम

लैंगिक समानता की दिशा में जीविका दीदियां बनीं अनुकरणीय मिसाल

किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में जीविका दीदियों की भूमिका सराहनीय है। आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से जीविका दीदियां परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव की वाहक बन रही हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी विशाल राज ने कहीं। वे उद्योग विभाग किशनगंज के समीप मैदान में जीविका द्वारा नई चेतना अभियान 4.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि जीविका दीदियां आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं और स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक मजबूती हासिल कर रही हैं। उन्होंने जीविका दीदियों से आह्वान किया कि वे रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर विकसित कर समाज में अपनी सशक्त पहचान बनाए रखें।कार्यक्रम में जीविका परियोजना प्रबंधक (बीमा) मो. वारिस इकबाल ने जीविका दीदियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि किशनगंज जिला सहित पूरे प्रदेश के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों ने लैंगिक समानता के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रयास किए हैं। जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने जानकारी दी कि नई चेतना अभियान के तहत 23 नवंबर 2025 से अब तक जिले में अनेक रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 25 नवंबर से जीविका दीदियां विभिन्न सामुदायिक संगठनों के माध्यम से प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, कैंडल मार्च, विशेष संकल्प सभा एवं घरेलू हिंसा के विरुद्ध ग्राम संगठन स्तर पर चर्चाएं करती रहीं। रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह, लिंगानुपात, मद्य निषेध एवं लैंगिक समानता जैसे विषयों को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही महिला साक्षरता, भ्रूण हत्या रोकथाम, महिलाओं की आर्थिक भागीदारी, सुरक्षित आवागमन, कानूनी सलाह, समान अधिकार एवं घर का काम सबका काम जैसे विषयों पर भी जन-जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम के दौरान मैदान में बैडमिंटन, क्रिकेट, कैरम, चम्मच-नींबू रेस एवं रस्साकशी जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला, प्रखंड एवं जीविका सामुदायिक संगठनों से जुड़े कर्मियों व जीविका दीदियों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विमेन 11 और डीपीसीयू 11 टीम विजेता रही। विजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक विकास प्रबंधक जीविका गिरीश कुमार दास ने बताया कि 25 नवंबर से प्रारंभ हुआ नई चेतना अभियान 31 जनवरी तक चला। अभियान के तहत जिले में लगभग 22 हजार स्वयं सहायता समूहों एवं 2 लाख 52 हजार से अधिक जीविका दीदियों के माध्यम से गांव-टोला स्तर पर प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, शपथ कार्यक्रम, बैठक, जनसंवाद, डोर-टू-डोर कैंपेन सहित विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, कर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!