
रामगढ़: झारखंड में जमीन विवाद का मामला बढ़ते ही जा रहा है, जमीन दलाल हर तरफ हावी है। ऐसा ही एक मामला रजरप्पा थाना के ग्राम जरियों ,पोस्ट कुरूम से सामने आया है जहां पर मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी की जमीन जो प्लॉट नंबर 1190 है उसे पर घर बनाने का काम कर रहे थे तभी इस गांव के निवासी या दलाल कह सकते हैं वकील अंसारी नाम का व्यक्ति अपने साथ 10 से 15 गुंडो को लेकर आता है और उसे जमीन पर कब्जा करने के लिए मोहम्मद सलाउद्दीन पर हमला कर देता है इसके बाद मोहम्मद सलाउद्दीन के पिता तजाउद्दीन मियां के साथ हाथापाई करने लगता है बीच बचाई में मोहम्मद सलाउद्दीन को गुंडो के द्वारा ले गए औजार से मार कर सर फोड़ दिया जाता है, इसी क्रम मोहम्मद सलाउद्दीन का 16 वर्ष का बेटा सज्जाद अली अपने पिता को बचाने के लिए जाता है उसी क्रम में गुंडो के द्वारा उसके सर पर प्रहार करके उसके सर को भी फोड़ दिया जाता है और यह सारी घटना की जानकारी नजदीकी थाना रजरप्पा थाना के प्रभारी को दी जाती है यह घटना 29 दिसंबर के दिन घटती है इसके बाद थाना के द्वारा बोला जाता है injury report आने के बाद करवाई की जाएगी, injury report बने लगभग एक महीने होने को है लेकिन थाना के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
भुक्तभोगी सलाउद्दीन अंसारी इस घटना की जानकारी अपने क्षेत्र के डीएसपी के यहां भी देते हैं वहां भी उन्हें आश्वासन मिलता है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है उसके बाद पीड़ित व्यक्ति रामगढ़ एसपी तक पहुंचता है फिर भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है।


