राज्य

आज बिहार विधानसभा परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार सम्मिलित हुए।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष ने जननायक की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य, सरल और सहज जीवनशैली के हिमायती रहे कर्पूरी ठाकुर “जननायक” के नाम से लोकप्रिय हुए। उनको पिछड़ी जाति के लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण देने और मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता खत्म करने जैसी पहल के लिए भी याद किया जाता है।

श्री ठाकुर को बिहार राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री एवं दो बार मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त है। सामाजिक न्याय, समानता और जनकल्याण के आदर्शों के पुरोधा जननायक को मरणोपरांत उनकी 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!