प्रमुख खबरें

जंगलराज की पहचान से विकास के माॅडल तक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदला सीवान- अंजुम आरा

मुकेश कुमार/जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने सोशल संवाद करते हुए कहा कि सीवान, जो कभी जंगलराज का पर्याय माना जाता था, आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान सिवान में न केवल पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की गहन समीक्षा की, बल्कि सीवान जिले को करोड़ों रुपये की नई विकास योजनाओं की सौगात भी दी। इस दौरान कुल लगभग ₹202 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया, जिनमें ₹157 करोड़ की 40 योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹45 करोड़ की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
बदहाल और पिछड़े बिहार को विकासशील बिहार बनाने की दिशा में उनके विजन और संकल्प का परिणाम है कि आज बिहार आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ₹5000 प्रति महिला की सहायता योजना के तहत सीवान जिले की कृषि सखियाँ लाभान्वित हो रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास का सशक्त उदाहरण है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि का प्रमाण ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम है। सात निश्चय पार्ट-3 के माध्यम से रोजगार, उद्यमिता, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और सुशासन को और मजबूत करने का लक्ष्य तय किया गया है, ताकि बिहार को देश के शीर्ष 10 विकसित राज्यों में शामिल किया जा सके। इसी क्रम में सीवान जिले के 1528 गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन किया गया है तथा सभी 293 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोले गए हैं, जिससे रोजगार सृजन के साथ किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित हो रही है।
सुशासन को और सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर के अधिकारी आम जनता की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनें और उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें, साथ ही फरियादियों के लिए बैठने, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सम्मानपूर्वक उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सीवान जिला ही नहीं, बल्कि पूरा बिहार निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। 2025 से 2030 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार दिन-रात काम कर रही है और बिहार को एक विकसित, सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!