*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सुमित रंजन पाण्डेय/पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में दिनांक 23/1/ 2026 को प्रधानमंत्री के परीक्षा के नौवें संस्करण के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया,जो छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों के लिए बहुत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी प्रयोग प्रतियोगिता रही,जो शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एन सी आर टी द्वारा प्रेषित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मॉडल पर आधारित थी। इस मॉडल से जुड़े सवालों पर छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालय से आए 100 छात्र- छात्राओं ने अपने तर्क शक्ति का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता छात्रों के ज्ञान को परखने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और सामूहिकता की भावना विकसित करने में सफल रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक कक्षाओं में से प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा सातवी के छात्र मंजीत कुमार,द्वितीय स्थान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के कक्षा आठवी की छात्रा नेहा कुमारी एवं तृतीय स्थान डीएवी के कक्षा सातवी के छात्र अंकुश रंजन को प्राप्त हुआ साथ ही माध्यमिक कक्षाओं में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के नौवी के छात्र आशीष कुमार एवं पीम श्री केन्द्रीय विद्यालय जहानाबाद के दशवी की छात्रा अपन्सुला एनी द्वितीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय जहानाबाद कक्षा दशवी के शुभम कुमार एवं तृतीय स्थान डीएवी के कक्षा नौवी के छात्र कौटिल्य किशोर को प्राप्त हुआ। विजेताओं को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्य रविंद्र राम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों के मेहनत और लग्न की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा ने छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया है। साथ ही पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्राचार्य द्वारा उनके स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान पर प्रेरक उद्बोधन किया गया।कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश गुप्ता के द्वारा किया गया,कला शिक्षक कुमार राघवेंद्र के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। केंद्रीय विद्यालय ने इस आयोजन से शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

