हैदराबाद में काम करने गए किशनगंज के मजदूर लापता, 4 माह से नहीं मिला सुराग
सीसीटीवी में अनजान व्यक्ति के साथ जाते दिखे, तलाश जारी
किशनगंज,13जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य के किशनगंज जिला अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के महीन गांव पंचायत इमामगंज, भूतनाथ चौक वार्ड संख्या–11 निवासी, 61 वर्षीय निवा राय बीते चार माह से लापता हैं। निवा राय, पिता जाटों राय, रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गए थे, जहां वे रंगा रेड्डी जिले के पीले क्षेत्र अंतर्गत करताल पंडाल के गोविंददाया पल्ली गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में कार्यरत थे।
परिजनों के अनुसार निवा राय बीते तीन वर्षों से उसी मुर्गी फार्म में काम कर रहे थे। लेकिन 7 दिसंबर 2025 की शाम से वह अचानक लापता हो गए। इसके बाद से लगातार उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। मुर्गी फार्म के मालिक द्वारा गुमशुदगी की सूचना हैदराबाद पुलिस को दी गई है। साथ ही हैदराबाद के विभिन्न इलाकों में पोस्टर और बैनर लगाकर निवा राय की खोजबीन की जा रही है। परिजन भी हैदराबाद के कई स्थानों पर स्वयं जाकर उनकी तलाश कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
परिजनों ने बताया कि मुर्गी फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निवा राय एक अनजान व्यक्ति के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अज्ञात व्यक्ति दो दिन पहले फार्म में आया था और उसी के साथ निवा राय वहां से निकले। हालांकि उस व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

गौर करे कि निवा राय, उम्र 61 वर्ष, रंग सावला जो काले रंग की जैकेट पहने हुए है। साथ में बैग है।परिवार ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी निवा राय दिखाई दें या उनके संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत 7780240476, 9441455258, 7061675418 दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
परिजनों का कहना है कि वृद्ध अवस्था और लंबे समय से लापता होने के कारण परिवार बेहद चिंतित है और प्रशासन से भी मामले में तेजी से कार्रवाई की मांग की गई है।


