ताजा खबर

सात निश्चय योजना-3 विकसित बिहार के लक्ष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी – उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना-3 की घोषणा किए जाने पर जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर उन्हें बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय तथा सात निश्चय-2 को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के बाद विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में नीतीश सरकार द्वारा सात निश्चय योजना-3 लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरदर्शी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास का एक व्यापक एवं दूरगामी रोडमैप सामने आया है, जो आने वाले वर्षों में बिहार को विकास के नए शिखर पर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। सात निश्चय योजना-3 के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन, आय में दोगुनी वृद्धि, उद्योग, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य तथा आधारभूत संरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कार्ययोजना सामने रखी है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सात निश्चय तथा सात निश्चय-2 योजनाओं ने मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ बुनियादी संरचनाओं को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई है। इन योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को मिला है तथा गरीब एवं वंचित वर्ग के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। आज बिहार विकास की नई उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सात निश्चय योजना-3 जनआकांक्षाओं को पूर्ण करेगी और विकसित बिहार के लक्ष्य की ओर राज्य को और अधिक मजबूती से अग्रसर करेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!