फारबिसगंज में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त
1.05 लाख रुपये का शमन शुल्क व खनिज मूल्य अधिरोपित

अररिया,17दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अवैध बालू एवं मिट्टी के उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को खनिज विकास पदाधिकारी, अररिया द्वारा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के आसपास अवैध रूप से बालू का खनन कर उसका परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ सिमराहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
जब्त वाहन ट्रैक्टर इंजन नंबर 3100DL938823423F3 एवं चेचिस नंबर MZQSS825189SM के विरुद्ध बिहार खनिज (समानुदान अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं निवारण) (संशोधन) नियमावली, 2024 के नियम 56 के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में लघु खनिज बालू के लिए कुल 1.05 लाख रुपये का शमन शुल्क एवं खनिज मूल्य दंड के रूप में अधिरोपित किया गया है।
जिला प्रशासन ने बताया कि सरकारी राजस्व की क्षति रोकने तथा अवैध खनन से नहर बांध, पुल-पुलिया एवं अन्य संरचनाओं को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए जिले की नदियों व नहरों के आसपास नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


