उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की एक जिला, एक उत्पाद की समीक्षा बैठक

नवेंदु मिश्र
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) कार्यक्रम की प्रगति एवं सुधारात्मक बदलावों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने ओडीओपी कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने तथा ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में और बेहतर प्रयासों के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास की समीक्षा बैठक भी की मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित प्रस्तावों की जानकारी ली, और औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के लिए सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद योजना अब अपने अगले चरण ओडीओपी 2.0 के माध्यम से स्थानीय उद्योग स्वरोजगार और निर्यात को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है।



