अपराधठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : पौआखाली में खुलेआम बिक रहा स्मैक, युवाओं की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़ — पुलिस के लिए बनी चुनौती

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में नशे का ज़हर खुलेआम बिक रहा है। इलाके में स्मैक तस्करी और खपत ने अब गंभीर रूप ले लिया है, जिससे युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। लोगों के अनुसार, स्मैक पीने वालों की पहचान अब आसान हो गई है — उनकी चाल-ढाल, बोली और चेहरों पर साफ झलकता है कि कैसे नशा उन्हें भीतर से खोखला कर रहा है। युवाओं के चेहरे पर कालापन, थकान और असामान्य व्यवहार अब आम दृश्य बन चुका है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मैक बेचने वाले कुछ स्थानीय तस्कर तेजी से आर्थिक रूप से तरक्की कर रहे हैं, जबकि उनके शिकार युवा आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से टूटते जा रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि स्मैक तस्करी करने वालों को कथित रूप से कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वे प्रशासनिक कार्रवाई से बार-बार बच निकलते हैं।

 

हाल ही में एक स्थानीय सूत्र द्वारा सबूत भेजे जाने के बाद इस नेटवर्क की गतिविधियों पर सवाल उठे हैं। कथित तौर पर एक तस्कर को नशे की अवैध बिक्री करते हुए दिखाया गया है।

जदयू नेता हबेबुर रहमान का बयान: पौआखाली में खुलेआम बिकता है स्मैक, कार्रवाई की है आवश्यकता।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!