किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज में एक हज़ार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

51 के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव, मतदान केंद्रों की सुरक्षा जांच शुरू

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 और आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के लिए किशनगंज पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक जिलेभर में 1000 से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से कई लोगों से बंधपत्र भरवाया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान शांति भंग की कोई संभावना न रहे।

51 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें केवल किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से 8 व्यक्तियों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है।

थानावार कार्रवाई, बूथों का निरीक्षण शुरू

  • किशनगंज सदर थाना में अकेले 300 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव
  • थाना क्षेत्र के 200 मतदान केंद्रों का मुआयना पुलिस टीम द्वारा किया जा चुका है
  • मतदान केंद्रों और आसपास के इलाकों की सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है

एसपी सागर कुमार ने दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव और पर्व-त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “सीमा पार से किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। सभी थानाध्यक्ष आसूचना संकलन में सक्रिय रहें और एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा निगरानी बढ़ाएं।”

अतिरिक्त बल और सतर्कता बढ़ाई गई

  • जिले में 06 अक्टूबर से बीएसएफ की अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती शुरू होगी
  • प्री-पोल ड्यूटी, फ्लैग मार्च, एरिया डॉमिनेशन और वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी
  • शराब और मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है
  • माहौल बिगाड़ने वालों की सूची थानावार तैयार की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी

गौर करे कि कुल मिलाकर, किशनगंज पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!