किशनगंज में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत ₹15 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

किशनगंज,22सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्यभर में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ।
इसी क्रम में किशनगंज जिला में भी समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी विशाल राज की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास की गई योजनाएं इस प्रकार हैं:
- नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा–मझिया ब्रिज का निर्माण कार्य।
- शिव ठाकुर के दुकान से पवना पुल तक, वार्ड संख्या 06, 07 एवं 08 में, सड़क के दोनों ओर RCC नाला निर्माण।
- थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक, वार्ड संख्या 07, 08, 09, 10 एवं 11 में, सड़क के दोनों ओर RCC नाला निर्माण।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बुडको के सहायक अभियंता सत्य प्रकाश, अन्य अभियंता एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय परिसर से किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बने।
जिला प्रशासन ने इन योजनाओं को शहर के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जिससे नगर क्षेत्र में जलनिकासी, आवागमन और शहरी सौंदर्यीकरण में उल्लेखनीय सुधार की अपेक्षा है।