District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

अब तक एक लाख से अधिक आवेदन जमा, जागरूकता वाहन से दी जा रही जानकारी

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर जिले की महिलाओं में भारी उत्सुकता देखी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह से ही अपने जीविका महिला ग्राम संगठनों में पहुंचकर आवेदन भर रही हैं। अब तक जिले में लगभग एक लाख आवेदन जमा हो चुके हैं।बुधवार को जिलाधिकारी विशाल राज ने कोचाधामन प्रखंड के क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन में पहुँचकर आवेदन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित जीविका कर्मियों और कैडरों को निर्देशित किया कि सभी कार्य ससमय और कुशलतापूर्वक पूर्ण किए जाएं। डीएम ने ग्राम संगठन की महिलाओं से संवाद करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

इस अवसर पर डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा और परियोजना प्रबंधक (बैंक लिंकेज) उदय कुमार उपस्थित रहे।इस योजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं अपने ग्राम संगठन में आवेदन कर रही हैं, जबकि जो महिलाएं अभी स्वयं सहायता समूह (SHG) से नहीं जुड़ी हैं, वे पहले फॉर्म-2 भरकर समूह से जुड़ने की प्रक्रिया में हैं। शहरी क्षेत्रों की महिलाएं क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALO) के माध्यम से आवेदन कर रही हैं।

योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹10,000 की सहायता राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी, ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। बाद में, आकलन उपरांत उन्हें ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा सकती है।

अनुराधा चंद्रा, डीपीएम जीविका ने बताया कि योजना का लाभ एक परिवार की केवल एक महिला सदस्य को मिलेगा और यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहन के माध्यम से गांव-गांव में जानकारी दी जा रही है। इन वाहनों में लगे स्क्रीन पर ऑडियो-विजुअल फिल्म दिखाकर महिलाओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।यह योजना ग्रामीण विकास विभाग, बिहार और नगर विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से जीविका के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इससे जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!