अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोग हिरासत में

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। जिले के बहादुरगंज प्रखंड के गुआबरी पंचायत वार्ड संख्या 3 डूबाडांगी में मंगलवार की अहले सुबह चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शब्बीर आलम (35 वर्ष), पिता हिदायत अली, सुखान दिघी वार्ड संख्या 7, दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार शब्बीर आलम पर दिघलबैंक थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज थे। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसे कथित तौर पर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल शब्बीर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई मो. शाकिर ने आरोप लगाया कि यह हत्या पूर्वनियोजित थी। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये में सुपारी देकर जाफर ने हत्या करवाई। परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित था और मृतक उसकी पैरवी करता था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार और बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।एसपी ने कहा कि युवक को चोरी के आरोप में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पिटाई की थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और मामले की जांच में सहयोग करने की अपील की है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button