ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने करोड़ों की लागत से कई सड़कों का किया शिलान्यास, विकास को मिलेगी नई गति

किशनगंज,08जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देते हुए ठाकुरगंज विधानसभा के विधायक सऊद आलम अपने क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत करोड़ों रुपये में है, जिससे न केवल ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझुला पंचायत में बंदरझुला स्कूल से नया मिडिल स्कूल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लंबाई 0.501 किमी और लागत ₹64.31 लाख है। इसके अलावा, बॉर्डर रोड से सोनामनी जोरबाड़ी तक बनने वाली सड़क की भी नींव रखी गई, जिसकी लंबाई 0.775 किमी और अनुमानित लागत ₹56.97 लाख है।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के अंतर्गत खारूदाह पंचायत में खारूदाह से बेलबाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का भी शुभारंभ किया गया, जिसकी लंबाई 0.599 किमी और लागत ₹70.68 लाख है।
इसी क्रम में, रसिया पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क से भोराभिट्ठा (कामत टोला) तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास हुआ, जिसकी लंबाई 0.645 किमी और लागत ₹82.12 लाख निर्धारित है। वहीं, प्रधानमंत्री सड़क से साबोडांगी निकड़बाड़ी पश्चिम तक की सड़क भी बनेगी, जिसकी लंबाई 0.475 किमी और लागत ₹66.66 लाख है।
अंत में, तातपौआ पंचायत में साबोडांगी से प्राइमरी स्कूल होते हुए टोला तक की सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस सड़क की कुल लंबाई 0.596 किमी है और इसकी लागत ₹95.61 लाख आंकी गई है।
विधायक सऊद आलम ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में और भी विकास योजनाएं धरातल पर लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण परिवहन में सुधार होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में बंदर झूला पंचायत के मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबीर आलम, पूर्व मुखिया शिव कुमार, समिति सदस्य राजेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों की उपस्थिति रही।