किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता, बहादुरगंज में 383 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में किशनगंज पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 383.835 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो चार पहिया वाहन जब्त करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सागर झा के निर्देश पर लगातार शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 03 जुलाई 2025 को बहादुरगंज थाना को सूचना मिली कि ठाकुरगंज की ओर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने एनएच 327 ई पर वाहनों की सघन जांच शुरू की।
जांच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रही दो संदिग्ध गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख वाहन तेज गति से भागने लगे। पीछा कर दोनों वाहनों को लौचा हाट के पास नाकेबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन संख्या WB06A-9612 (सफेद रंग) एवं WB02Y-7551 (ग्रे रंग) से कुल 383.835 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस दौरान एक वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर:
- राकेश यादव, उम्र 31 वर्ष, सा. सोहन्दर, थाना पलासी, जिला अररिया।
- विनोद पंडित, उम्र 42 वर्ष, सा. भनगामा, थाना पलासी, जिला अररिया।
- मो. शाहबाज आलम, उम्र 28 वर्ष, सा. खेरदाहा टोला बौरियाँ, थाना जोकीहाट, जिला अररिया।
बरामद सामग्री:
- 383.835 लीटर विदेशी शराब
- दो कार: WB06A-9612 (सफेद) व WB02Y-7551 (ग्रे)
- तीन मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष पु.नि. संदीप कुमार के नेतृत्व में पु.अ.नि. रामलखन चौधरी, अंजनी कुमार तिवारी, मो. जिकरूल्लाह, हारून अली, राजु कुमार (धनपुरा पिकेट प्रभारी), सि. प्रदीप एवं रौशन कुमार शामिल थे।
पुलिस ने इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।