अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: किशनगंज में चार ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज,30जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए सोमवार सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में कुल चार बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई अर्राबाड़ी, पोठिया और ठाकुरगंज इलाके में की गई।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक है और इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे बालू का खनन और परिवहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक सुनील कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टरों को नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित थाना को सौंपा गया है।प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना करते हुए ऐसे अभियान को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।