किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बाल श्रम से मुक्ति हेतु जीविका दीदियों ने लिया संकल्प, सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज,12जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम के उन्मूलन और बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए जिले के जीविका कार्यालयों एवं सामुदायिक संगठनों में सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जीविका दीदियों ने स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कर यह संकल्प लिया कि वे बच्चों को श्रम से दूर रखकर उन्हें खुशहाल बचपन और उज्ज्वल भविष्य देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।दीदियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और आस-पड़ोस के बच्चों को शोषण से मुक्त रखने और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए सजग रहेंगी। उन्होंने समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रण लिया।इसी क्रम में जीविका कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों ने भी बाल श्रम से मुक्ति और बाल संरक्षण के प्रति सामूहिक शपथ ली। सभी ने मिलकर यह प्रतिज्ञा की कि वे समाज में बाल श्रम जैसी कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।यह कार्यक्रम जिले में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से बाल अधिकारों की रक्षा और बाल श्रम के उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त पहल मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!