प्रमुख खबरें

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने किसान उत्पादक संगठनों के साथ की समीक्षा बैठक।..

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एफ.पी.ओ. के साथ अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने की अपील की।

किसान उत्पादक संगठनों में प्रबंधक एवं लेखापाल की नियुक्ति 15 जून तक

:त्रिलोकी नाथ प्रसाद  बिहार राज्य सहकारी बैंक  माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 नवगठित किसान उत्पादक संगठनों (FPO) तथा 77 पूर्व से निबंधित किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के साथ बैठक की गई, जिसमें उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि 100 नवगठित (FPO) में से 66 (FPO) में सदस्य संख्या 300 से अधिक हो गई है तथा सभी समितियों में बेस लाईन सर्वे का काम पूर्ण कर लिया गया है।

इस समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के हित में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। नवगठित एफ.पी.ओ. राज्य के किसानों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 66 (छियासठ) एफ.पी.ओ. में सदस्य संख्या 300 (तीन सौ) से अधिक हो जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के स्तर से किसानों की पहुँच बाजारों तक आसान बनाने हेतु एफ.पी.ओ. को हर सुविधा देकर बढ़ावा दिया जाएगा।

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार द्वारा सभी समितियों से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को FPO के साथ जोड़े तथा स्थानीय संसाधनों के हिसाब से व्यवसाय के लिए DPR तैयार कर बैंकों को समर्पित करें, ताकि उनका वित्त पोषण किया जा सके।

बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा बताया गया कि सभी किसान उत्पादक संगठन (FPO) में प्रबंधक एवं लेखापाल की नियुक्ति 15 जून 2025 तक कर ली जायेगी। अधिकांश समितियों द्वारा DPR भी तैयार कर लिया गया है तथा फंडिंग के लिए उसे सहकारी बैंकों को भेजा जा रहा है। इस संबंध में बैंक द्वारा बताया गया कि जमीन की व्यवस्था समितियों को लीज के माध्यम से करनी है।

समीक्षा के क्रम में किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार को क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया तथा अनुरोध किया गया कि खाद. बीज का लाइसेंस निर्गत करने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों को विभाग की ओर से निदेशित किया गया।

किसान उत्पादक संगठन (FPO) के गठन का मुख्य उद्देश्य किसानों को संगठित कर उन्हें बेहतर बाजार, वित्तीय सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण और कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभप्रदान करना है। इन एफ.पी.ओ. के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरणों के साथ खाद, बीज, उर्वरक जैसे कई उत्पादों के थोक एवं खुदरा व्यवसाय हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।

इस बैठक में संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ श्री ललन शर्मा एवं महाप्रबंधक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, श्री श्रीन्द्र नारायण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!