किशनगंज : “भारत के वीर” अभियान का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार, शहीदों और सैनिकों के परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ
सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अभियान, SP सागर कुमार ने दिए प्रचार के निर्देश

किशनगंज, 28 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहीद और सेवारत सैन्य कर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “भारत के वीर” को लेकर बिहार में भी सक्रिय पहल की जा रही है। इसी कड़ी में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय (विधि-व्यवस्था प्रभाग), पटना के पत्र के आलोक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक जी.पी. सिंह द्वारा भेजे गए पत्र का हवाला दिया गया है, जिसमें “भारत के वीर” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई है, ताकि शहीद, घायल, सेवानिवृत्त और वर्तमान में सेवारत सैन्य कर्मियों के परिजन इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।
“भारत के वीर”: सहयोग और श्रद्धांजलि का अभियान
यह अभियान देशभर के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के शहीदों व घायलों के परिवारों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान करता है। यह न केवल सहायता का माध्यम है, बल्कि उन वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।
स्थानीय स्तर पर जनजागरूकता को मिलेगा बढ़ावा
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे “भारत के वीर” योजना के तहत जागरूकता अभियान, सूचना पत्रक वितरण, सामुदायिक संवाद तथा जनसभाओं का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से परिचित हो सकें।
जनसहभागिता से बढ़ेगा सम्मान का भाव
यह अभियान समाज में सैनिकों के प्रति सम्मान, संवेदना और सहयोग की भावना को सशक्त करेगा। ऐसे समय में जब राष्ट्र को अपने सच्चे नायकों की याद दिलाने और उनके परिवारों के साथ खड़े होने की जरूरत है, यह योजना एक सशक्त कदम के रूप में सामने आ रही है।
गौर करे कि पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘भारत के वीर’ के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचेगी और सैनिकों के बलिदान को समाज में उचित मान-सम्मान मिलेगा।