
किशनगंज,16मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज बाजार समिति स्थित CMR गोदाम के सहायक प्रबंधक यशवर्धन मिश्रा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात उनके पश्चिम पाली स्थित आवास पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, मौके पर एक राइस मिल का कर्मी भी मौजूद था, जिसे भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यक्ति देर रात तक शराब पार्टी कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया।
हालांकि गिरफ्तारी के बाद सहायक प्रबंधक को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोपों से मामला गरमा गया है। जब पत्रकारों ने इस संबंध में एसडीपीओ गौतम कुमार से सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “सदर थाना के सभी पुलिस अधिकारियों को वर्दी में रहना अनिवार्य है। गिरफ्तार अधिकारी को हथकड़ी तो लगाई गई थी, लेकिन बाद में चेहरा गमछे से ढक दिया गया।”
इस पूरे मामले ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि संबंधित विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।