प्रमुख खबरें

*इफ्तार पार्टी में शामिल हुए प्रशांत किशोर, वक्फ कानून पर बोले – अगर संसद में ये कानून पास हुआ तो BJP के साथ नीतीश भी जिम्मेदार*

श्रुति मिश्रा/पटना । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना में आज शाम एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। ये इफ्तार पार्टी जन सुराज से जुड़े MLC आफाक अहमद और पूर्व MLC रामबली चंद्रवंशी ने रखी थी। इफ्तार करने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि अगर संसद से वक्फ कानून पास होता है तो इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी जिम्मेदार होंगे। जदयू के पास इस कानून को पास होने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या है। जन सुराज और प्रशांत किशोर वक्फ कानून के पूरी तरह खिलाफ हैं। मुस्लिम समुदाय वक्फ बिल से असहज महसूस कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!