तथ्यपरक एवं प्रभावी तरीके से विपक्ष के हरेक झूठ और दुष्प्रचार का पर्दाफाश करें – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बुधवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी प्रवक्ताओं एवं मीडिया पैनलिस्टों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नीतीश सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार, विपक्ष के झूठ एवं दुष्प्रचार का प्रभावी ढंग से जवाब और मीडिया संवाद पर अहम चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की एवं उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से विधानपरिषद् में उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, विधानपरिषद् में सत्तारूढ दल के सचेतक सह माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, माननीय विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री निहोरा प्रसाद यादव, श्रीमती अंजुम आरा, श्री हिमराज राम, श्री अरविन्द निषाद, श्री परिमल कुमार, श्री मनीष कुमार यादव, श्री अभिषेक झा, श्री नवल शर्मा, श्री अजीत पटेल एवं मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती पूजा एन शर्मा, श्री किशोर कुणाल, डाॅ0 मधुरेन्द्र पाण्डेय, श्री महेश दास, मो0 अकबर अली मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के तमाम प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट पूरी निष्ठा, अनुशासन और आक्रामकता के साथ विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार का पर्दाफाश करें और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष हर मुद्दे को तोड़-मरोड़कर पेश कर अफवाह फैलाने एवं नकारात्मक माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश में हैं इसलिए हमें तथ्यपरक तरीके से अपनी बातों को रखना है ताकि जनता को सच्चाई से अवगत कराई जा सके।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिन्होंने बिहार को जंगलराज के अंधकार में धकेलने का काम किया वे आज कानून-व्यवस्था पर अनर्गल सवाल उठा रहे हैं। जो दल घोटालों की राजनीति का प्रतीक बन चुके हैं, वे सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह दिशाहीन और मुद्दाविहीन हो चुका है। लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकारने का काम किया।