ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पत्रकार नवीन निश्चल की चौथी पूण्य तिथि मनाई गई।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-प्रखंड क्षेत्र के बंगवां गांव में निजी आवास पर पत्रकार स्वo नवीन निश्चल की चौथी पूण्य तिथि पर सार्धनजलि सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता निखिल कुमार के द्वारा किया गया।सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की पत्रकार नवीन निश्चल की भूमिका पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सराहनीय रही।वे स्वच्छ एवं सुदृढ़ पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।इस मौके पर उपस्थित गण्यमान्य लोगो द्वारा स्वo नवीन निश्चल के सैलयचित्र पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए ।दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी।श्रद्धाजंली देने वालो में,पत्रकार अमरेंद्र मिश्रा,पत्रकार अविनाश कुमार राव, केवल सच (ब्यूरो)गुड्डू कुमार सिंह ,निखिल कुमार,तथा कई लोग शामिल रहे