जयंती समारोहझारखण्डपुलिसयोजनाराज्य

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम व कीड़ जोन की हुई स्थापना

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – वुमेंस इंटरनेशनल डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पलामू एसपी कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम और किड जोन की स्थापना की गई है, जिससे कार्यालय आने वाली महिलाओं को अपने शिशुओं की देखभाल के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक स्थान मिल सके।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पुलिस कार्यालय में आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधा दी जाए, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और अपने छोटे बच्चों की देखभाल भी कर सकें। इस पहल का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के साथ शहर, छतरपुर और हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी द्वारा किया गया।

यदि इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो जल्द ही जिले के अन्य थानों में भी ब्रेस्टफीडिंग रूम और किड जोन की स्थापना की जाएगी। पलामू पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!