जयंती समारोहझारखण्डताजा खबरयोजनारणनीतिराजनीतिराज्यविचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री (भारत रत्न) अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार कर रहे हैं – जिला अध्यक्ष

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – भारतीय जनता पार्टी पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी एवं महामंत्री सह अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के जिला संयोजक ज्योति पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जन्मसती वर्ष के अवसर पर संगठन द्वारा होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा वर्ष 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का आग्रह किया गया है।आज हम सभी देशवासी गौरवान्वित है कि दूरदर्शी,कर्मठ प्रधानमंत्री मोदी के अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियां के साथ जिस विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं वह अटल जी के सोच को साकार कर रहे हैं।इस अति महत्वपूर्ण वर्ष में संगठन द्वारा अनेकों कार्य एवं कार्यक्रम किए जाने हैं जिसको लेकर कई समितियां का भी गठन किया गया है।अपने प्रधानमंत्री काल में अटल जी ने भारत को एक नई दिशा देने का जो कार्य किया था उसे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अनवरत बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं महामंत्री ज्योति पांडेय ने बताया कि विगत 25 दिसंबर श्रद्धेय अटल जी के जन्म जयंती से प्रारंभ यह जन्म सती वर्ष कई मायनों में ऐतिहासिक रहने वाला है।पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल जी के स्मृतियों का संग्रहण कर उनका डिजिटलकरण करना,उनके साथ समाज जीवन में कार्य करने वाले महानुभावों का सम्मान,प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन,अटल जी के जीवन पर आधारित बाद विवाद प्रतियोगिता,निबंध लेखन,भाषण प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम करने हैं। इसकी तैयारी बूथ स्तर तक चल रही है। पलामू से अटल जी का आत्मीय रिश्ता रहा है,वह अपने जीवन काल में कई बार संगठन कार्य से पलामू आए हैं। अटल जी के पलामू यात्रा के दौरान उनका कोयल नदी के किनारे का भाषण,बेतला एवं पलामू किला भ्रमण एवं लातेहार के गारू प्रखंड के सुदूर गांव में जनजातिय भाई बहनों का हाल-चाल लेने जाना,महुआडांड़,नेतरहाट समेत कई जगह से अटल जी का रिश्ता रहा है। हम सब कार्यकर्ता उनके हर एक संस्मरण को संकलन करने का कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button