जदयू नेता मोद नारायण के निधन से जदयू की अपूर्णीय क्षति– श्रवण कुमार
निधन की खबर मिलते ही शोक व्यक्त करने वाले का लगा तांता।
अविनाश कुमार रोहतास – सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक डेहरी के संस्थापक जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू नेता सह पार्टी के स्तंभ मोद नारायण पटेल का शनिवार को उपचार के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। निधन की ख़बर मिलते ही जदयू नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।जो जहां सुना उनके घर पहुंचे। विदित हो कि मोद नारायण पटेल समता पार्टी काल से ही पार्टी के लिए काम निःस्वार्थ भाव करते रहे। जिससे उन्हें पार्टी के सभी नेता आदर किया करते थे। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोद नारायण के निधन से पार्टी के अपूर्णीय क्षति– हुई है।जिसका भविष्य में भरपाई कर पाना मुश्किल है। पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश चौधरी, डॉ निर्मल कुशवाहा ने कहा कि मोद नारायण बाबू जुझारू व संघर्ष शील नेता थे। जिनकी कमी पार्टी को हमेशा खलेगी। शोक व्यक्त करने वाले में सड़न सिंह,उमेश पटेल ,गुडृडू पटेल, अमित कुमार पटेल, बंटी पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मुमताज अंसारी, विशाल पटेल, धनंजय पटेल, कृष्णा पटेल,सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।