प्रमुख खबरें

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों ने लहराया परचम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:; नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कम्पलेक्स में आयोजित पांच दिवसीय (03.01.2025 से 08.01.2025 तक) ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बिहार महिला टीम ने फाइनल में हिमाचल की टीम को 23-45 से पराजित कर ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीत हासिल किया और बिहार की बेटियों ने इतिहास रच दिया। जीत का परचम लहराने वाली महिला टीम ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पदस्थापित रश्मि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विभाग एवं राज्य का नाम रौशन किया है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक, श्री वैभव श्रीवास्तव, अपर सचिव, श्री संजय कृष्ण तथा संयुक्त निदेशक, श्री रवि भूषण सहाय ने रश्मि कुमारी को बंधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!