अपराधप्रमुख खबरें

राह चलते राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार…

ओम प्रकाश/रांची//राजधानी रांची की सदर थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिषेक कुमार शर्मा (उम्र करीब 24 वर्ष) है। वह सदर थाना क्षेत्र स्थित आनंद बिहार के गली नंबर 5 का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है।

बताते चलें कि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा
ने अवैध हथियार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को
को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी अवैध हथियार के साथ बुटी बस्ती के आस–पास घूम रहा है एवं किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, और सदर थाना प्रभारी रांची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बुटी बस्ती, वाक्सपोल फैक्ट्री, बुटी के पास से एक युवक को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार शर्मा बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से कमर में खोसकर कर रखा एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो यह देशी कट्टा एवं गोली को औरंगाबाद, बिहार से लाया है। आगे युवक ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर राहगीरों को लूटना उसका लक्ष्य था। जिसके बाद टिम के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया..

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया की एक युवक
को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम अभिषेक कुमार शर्मा है। इसका मुख्य उद्देश्य राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर छिनताई की घटना को अंजाम देना था। गिरफ्तार युवक का पूर्व का अपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ सदर थाना और खेलगांव थाना में मामले दर्ज हैं।

छापामारी टीम से शामिल पुलिस पदाधिकारी..

1. श्री कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर, राँची।
3. श्री निर्भय, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची ।
4. श्री जमील अंसारी, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची।
5. श्री विकाश प्रसाद, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची ।
6. श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, स०अ०नि० सदर थाना, राँची ।
7. ह0 – 383 नवीन उराँव।
8. आरक्षी – 3651 सुनिल बाखला ।
9. आरक्षी – 941 भोला भगत ।
10. आरक्षी – 63 संतोष कुमार।
11, आरक्षी – 1610 संतोष कुमार यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!