जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पटना शहरी व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक का आयोजन
नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, शहर का सौन्दर्यीकरण एवं नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था का निर्माण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी स्टेकहोल्डर्स इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः ज़िलाधिकारी
त्रिलोकी नाथ प्रसाद / जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में पटना में यातायात प्रबंधन, नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, शहर का सौन्दर्यीकरण एवं अन्य संबंधित विषय पर बैठक आयोजित हुई। इसमें पटना के बहुमुखी विकास हेतु अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन कार्य-योजनाओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप जनहित में विकासात्मक योजनाओं के प्रतिपादन पर विचार किया गया। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना का वृहत स्तर पर विकास हो रहा है। काफ़ी संख्या में पथ, सेतु, फ़्लाई ओवर बनाया गया है। मेट्रो का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन ने आम जनता की जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा बिहटा क्षेत्र में यातायात के दवाब को कम करने तथा जाम की समस्या के समाधान के लिए 02 प्रस्ताव दिया गया है। अरवल जिला के बालू लोडेड ट्रक वाहनों को बिहटा क्षेत्र से परिचालित न कराकर अन्य दूसरे मार्ग से परिचालित कराने हेतु प्रस्ताव है। वर्तमान में अरवल जिला के बालू घाटों से प्रत्येक दिन लगभग 500 ट्रक वाहनों पर खनन विभाग द्वारा चालान (लाइसेंस) निर्गत किया जाता है। चालान निर्गत होने के बाद सभी बालू लोडेड ट्रक वाहन बिहटा होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते हैं जिसके कारण बिहटा क्षेत्र में यातायात का दवाब काफी बढ़ जाता है। अरवल जिला से आने वाले सभी बालू लोडेड ट्रक वाहनों को बिक्रम, नौबतपुर से सरमेरा पथ पकड़कर पटना-आरा मुख्य सड़क से भोजपुर की तरफ नियंत्रित संख्या में वाहनों का परिचालन कराने का प्रस्ताव दिया गया है। ऐसा करने से बिहटा क्षेत्र में वाहनों का दवाब भी नहीं होगा तथा बालू लोडेड ट्रक वाहन आसानी से अपने-अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा बिहटा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था हेतु एचपीसीएल प्लांट के वाहनों को दूसरे मार्ग से परिचालित कराने हेतु भी प्रस्ताव दिया गया है। उनके द्वारा एचपीसीएल प्लांट के वाहनों को लई, सिकरिया मोड़ होते हुए बिहटा या कनपा की तरफ से परिचालित कराने हेतु अनुरोध किया गया है। वर्तमान में एचपीसीएल प्लांट के वाहन बिहटा चौक से होकर आरओबी होते हुए केनरा बैंक मोड़ से आरओबी के पश्चिम तरफ से होकर एचपीसीएल प्लांट में जाते हैं तथा वहाँ से लोडेड वाहन आरओबी के पूरब भाग से होते हुए केनरा बैंक मोड़ से होकर आरओबी होते हुए बिहटा चौक आता है। इनमें से कुछ वाहन बिक्रम/कनपा की ओर जाते हैं। एचपीसीएल प्लांट के वाहनों को यदि लई, सिकरिया मोड़ होते हुए बिहटा या कनपा की तरफ डायर्वट कर दिया जाए, तो उक्त वाहन बिहटा चौक के तरफ नहीं आ सकेंगे, जिससे बिहटा क्षेत्र के यातायात के सुगम संचालन/व्यवस्था में काफी हद तक सुधार होगा। लई मोड़ के पास सड़क की स्थिति सही नहीं है, जिसके मरम्मति की आवश्यकता बताई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त दोनों प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। जनहित में इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। आवश्यकतानुसार अरवल जिला सहित सीमावर्ती जिलों के जिला पदाधिकारियों से भी पत्राचार किया जाएगा। सड़क की मरम्मति के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु यातायात, परिवहन तथा पार्किंग के लिए बेहतर-से-बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (यातायात); अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की सदस्यता वाली एक त्रि-सदस्यीय समिति लगातार क्रियाशील है जो नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करती है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था का निर्माण; ज़िला में सर्वाेत्तम नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं शहर का सौन्दर्यीकरण प्रशासन की सर्वाेच्च…