प्रमुख खबरें

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

1- संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, 20 दिसंबर तक चलेगा; वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पेश होने के आसार

*2* जयशंकर बोले- कुछ देश दूसरों की तुलना में ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड, भारत विश्वामित्र बनकर सभी से मित्रता करना चाहता, मल्टीपावर दुनिया में मित्रता अकेली नहीं रही

*3* झारखंड में आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे अमित शाह; तीन रैलियां कर विरोधियों को देंगे चुनौती

*4* 2025 में देश की जनसंख्या 146 करोड़ होने की संभावना, राष्ट्रीय जनगणना अगले साल शुरू होकर 2026 की शुरुआत में खत्म होगी

*5* 8 से 14 नवंबर तक 11 रैलियां करेंगे पीएम मोदी,महाराष्ट्र के चुनावी रण में और भी बड़े नेता नेता भी दिखाएंगे जौहर

*6* “कई आतंकी हमलों के बाद हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार; रक्षा मंत्री बोले- सुरक्षा चूक का मुद्दा नहीं

*7* 5 दिनों में रिटायर होगे CJI चंद्रचूड़ AMU को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा, मदरसा कानून की वैधता; 5 दिनों में CJI सुनाएंगे 5 बड़े फैसले

*8* “‘मोदी ने पीएम पद की गरिमा को नष्ट कर दिया’, प्रियंका गांधी का जोरदार हमला; महात्मा गांधी का जिक्र कर कही बड़ी बात, आगे सलाह दी कि कांग्रेस पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय पीएम मोदी को सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

*9* वित्तीय सहयोग पहुंचाने के लिए हो रहा पुलिस वाहनों का उपयोग, शिंदे सरकार पर शरद पवार का बड़ा आरोप

*10* तेलंगाना: पीएम मोदी के हमले पर सीएम रेवंत का पलटवार, कहा- कांग्रेस ने 11 महीने के शासन में अंधकार खत्म किया

*11* आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट, विधि-विधान से प्रक्रिया जारी

*12* हिजबुल्ला का एक और शीर्ष कमांडर ढेर: IDF ने किया फाउर को मारने का दावा, इस्राइल पर कई हमलों का था मास्टरमाइंड

*13* हालात: बांग्लादेश में अब भी भय का माहौल, हसीना सरकार के तख्तापलट से भारत के साथ व्यापार में बड़ा नुकसान

*14* मुंबई टेस्ट- न्यूजीलैंड को 143 रन की बढ़त, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 171/9; भारत पहली पारी में 263 पर ऑलआउट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!