ब्रेकिंग न्यूज़

मुर्गा से लदी गाड़ी खाई में पलटी, मुर्गा की हुई लूट।।..

यशवंत कुमार:-बेगूसराय  थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा एक धर्मदेव विश्वकर्मा चौक यात्री पड़ाव के बगल वाले बड़ी खाई में 18 जनवरी सुबह के 9:मुर्गा की भरी गाड़ी पलट गई। आसपास के लोग एवं राहगीरों ने देखते देखते लगभग आधे से कम मुर्गे को लूटने में सफल हो गया। तेघरा थाना के पहुंचते ही शेष बचे हुए मुर्गा का बचाव किया गया तब तक काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हो गए। तब जाकर जेसीबी भी मंगाई गई। ग्रामीणों के सहयोग एवं जेसीबी के माध्यम से गड्ढे से गाड़ी निकालने की काम मैं लोग लगे। थाना के प्रशिक्षु दरोगा रिंकू कुमार ने बताया कि गाड़ी लगभग सुबह 9: बजे गड्ढे में पलटी. सूचना मिलते ही हम लोग पहुंच कर सुरक्षा कार्य में जुट गए। चालक पारस कुमार ने बताया कि पिक अप भान गाड़ी भागलपुर के विकास भगत का है. हम लोग इस क्षेत्र से मुर्गा लोडिंग करके भागलपुर जा रहे थे। बाइक सवार व्यक्ति गाड़ी के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई जब तक संभालते तब तक गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। उस समय सौच के लिए एवं इधर उधर से गुजरने वाले लोगों को लाख मना करने के बावजूद गाड़ी से मुर्गा को लूटते रहे। मेरे साथ उप चालक विकास कुमार भी बाल-बाल बच गए। जब तक थाना आई तब तक लगभग 200 -300 मुर्गा लोगों ने झपट लिया। गाड़ी की नंबर का नंबर jHO47829 है। जिस समय गाड़ी पलटी उस वक्त लगभग मौसम में भी गहरा कोहरा छाया हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि लगभग 80 से 90 हजार रुपए की मुर्गा की लूट हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!