District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में अब तक कुल 57 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 25 मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा की राशि प्राप्त हो चुका है। 17 जीआईसी स्तर पर लंबित है एवं शेष 15 हिट एंड रन से लंबित मामलों का सभी थानाध्यक्ष किशनगंज जिला से संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है

किशनगंज, 30 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित्त यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को कम करने पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में अब तक कुल 57 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 25 मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा की राशि प्राप्त हो चुका है। 17 जीआईसी स्तर पर लंबित है एवं शेष 15 हिट एंड रन से लंबित मामलों का सभी थानाध्यक्ष किशनगंज जिला से संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं शहर के पश्चिम पाली चौक पर बने ऑटो स्टेट संचालित नहीं होने पर छोटी वाहनों को व्यवस्थित ढंग से सड़क पर खड़ा करने के कारण यातायात परिचालन में काफी समस्या होती है इस निमित्त पश्चिम पाली चौक से लहरा चौक जाने वाली सड़क में विद्युत कार्यालय के निकट एवं ठाकुरगंज जाने वाली सड़क की तरफ ऑटो स्टैंड निर्माण कार्य अंतिम चरण में है आसपास अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण इसका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर ऑटो स्टैंड का संचालन करने का निर्देश दिया गया। लहरा चौक के पास बने ऑटो स्टैंड में लगभग 50 ऑटो को लगाया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अगली बैठक से पूर्व सभी लंबित मामलों को पूर्ण कर ले। डीएम के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के संकल्प को देखते हुए मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया गया ताकि सभी थानाध्यक्ष, नगर परिषद एवं ऑटो रिक्शा वाले से बात करके जाम की समस्या का हल निकाल लिया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा अवैध पार्किंग, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट के मोटर चालक, आदि पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान फाइन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ तीन महीने के चालान का फाइन का डाटा बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीएम, जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!