ताजा खबर

छठा दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना।

सोनू कुमार/ हिलसा (नालंदा):- सोमवार को अधिवक्ता संघ हिलसा के द्वारा अपनी एक सूत्री मांग उत्पात अधिनियम से संबंधित हिलसा अनुमंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले समस्त मामलों का विचारण व कोर्ट का गठन व्यवहार न्यायालय हिलसा सुनिश्चित किए जाने को लेकर छठा दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया तथा इसकी व्यवस्था संघ के महासचिव युगल प्रसाद द्वारा किया गया है। संघ सभी सदस्यों ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की और धरना प्रदर्शन में लगभग 300 अधिवक्तागण उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातों को रखा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि एक सूत्री उत्पात अधिनियम का हिलसा कोर्ट का गठन जब तक नहीं होगा ,तब तक धरना से अधिवक्ता संघ के कोई भी सदस्य नहीं हटेंगे। दिनांक 7, 8, 2024 दिन बुधवार से अधिवक्ता संघ हिलसा द्वारा संघ के निर्णय के आलोक में संघ के सभी अधिवक्तागण लगातार अपने आपको लगातार छठा दिन भी पूर्णत: रूप से न्यायिक कार्य को अलग रखा है। परंतु सोमवार तक माननीय उच्च न्यायालय पटना या जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालंदा द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ हमलोगों के द्वारा आज एक ज्ञापन माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिलसा के माध्यम से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालंदा को दिया ताकि हमारी मांगों को पटना उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश एवं निरीक्षी न्यायाधीश के समाचार भेजा जा सके। यदि आज के ज्ञापन के बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो। न्यायालय में तालाबंदी,भूख हड़ताल,आमरण अनशन जैसे कठोर कदम उठाने को विवश हो जाएंगे। और इस दरम्यान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी न्यायालय प्रशासन पर होगी। इस मौके पर बिहार बार काउंसलिंग के सदस्य सूर्य देव यादव भी उपस्थित होकर हमारी मांगों को बिहार बार काउंसलिंग में एवं पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखूंगा। इस कार्य में अधिवक्ता लिपिक संघ, हिलसा ने भी अधिवक्ता संघ हिलसा को इस अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना को समर्थन किया। इस मौके पर अधिवक्ता भरत प्रसाद , नगीना प्रसाद ,नागेंद्र कुमार , ललन प्रसाद , विभा कुमारी ,इंदू कुमारी, सीमा कुमारी ,एजाज अहमद , आर्यन आर्क,दिलीप कुमार सिन्हा ,कलीन्द्र कुमार , बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक इंद्रजीत चक्रवती, शिव चन्द्र पाण्डेय, मिथलेश कुमार ,अनिलदेव कुमार, शशिकांत पाण्डेय, सूर्य कांत रमण ,पंकज कुमार, सुधांशु कुमार, सौरभ पाण्डेय, गौरव प्रकाश सच्चिदानंद सिन्हा ,लक्ष्मी कुमारी, कंचन कुमारी, रेणु कुमारी ,चंचला कुमारी, देवकांती कुमारी ,रानी प्रियंका कुमारी सहित अन्य अधिवक्ताओ ने भी धरना को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!