किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

वृक्ष हमारा मित्र है और उन्हें लगाकर संपूर्ण मित्रता निभायी जा सकती हैं: श्यामानन्द झा

किशनगंज, 09 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा शिवगंजधाम शिवगंज बालूबाड़ी, किशनगंज, महाकाल की पावन धरती पर वृक्षारोपण अभियान गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। गौर करे कि चार दशक से कर्मठ, भावनाशील, समर्पित कार्यकर्ता सखी लाल दास मुख्य पुजारी शिवगंज धाम शिवमन्दिर, श्यामानंद झा वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, कदम से कदम मिलाकर युग निर्माण योजना राष्ट्रव्यापी, विश्वव्यापी कार्यक्रम को करते आ रहे थे। उनकी आकस्मिक निधिनोपरान्त श्राद्ध कर्मादि श्रद्धा से सम्पन्न होने के बाद जिले से गायत्री परिवार के मुख्य-मुख्य कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। अपने सम्बोधन में श्यामानन्द झा ने कहा-पूर्वजों की मृत्यु पर भी वृक्षारोपण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने आवश्यकता है। उन्होंने कहा वृक्ष हमारा मित्र है और उन्हें लगाकर संपूर्ण मित्रता निभायी जा सकती हैं। वृक्ष से प्रेम करना अर्थात उसे लगाकर प्रकृति को विपदाओं से त्राण दिलाना जीवन की सुगंधित साधना है। वृक्षारोपण मृतात्मा की यादगार में करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनकी आत्मा को तुष्टि तृप्ति और शांति मिले ऐसी मौन साधना एक मिनट का कर संपन्न की गई। इसका सकारात्मक प्रभाव जन-जन तक पहुंचा।इस दौरान उनके पुत्र कमलेश कुमार अधिवक्ता ने अपने पिता को कच्चे हीरा से संबोधित करने के साथ अपनी भावभीनी आश्रु उनके आत्मा की शांति के लिए समर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि अगर मुझे पुनः मनुष्य योनि में जन्म मिले तो मुझे फिर से ऐसे ही देवतुल्य पिता का ही पुत्र बनाए। इस जन्म में मै अपने पिता का पुत्र होकर मेरा जीवन धन्यधान हो गया और अपने आप को शौभाग्यवान समझता हू। साथ ही सभी प्रकार का संस्कार एवं कार्यकर्म चंद्रकांत झा के द्वारा विधिविधान से संपन्न किया गया, इस अवसर पर मृतक की आत्मा का शांति हेतू उनके धर्मपत्नी केशो देवी द्वारा कई दर्जन राम राम नाम का नाम लेखन पुस्तिका और कलम वितरण किया मां गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण के साथ श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में केशो देवी, चमन कुमार, दिलीप कुमार, लाल कुमार राजू कुमार, पंचानंद सिन्हा, उमेश चंद्र सिंह, ब्रह्मदेव यादव, रूपेश झा श्यामानंद झा, सुनील मोहन झा, प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, शौर्यवर्धन, राकेश कुमार, नरेश कुमार, तनय कुमार, मोहनलाल दास, महादेव लाल दास, राम प्रसाद, लालचंद लाल दास, रतन कुमार, पूजा देवी ,कमली देवी, सोमोला देवी, ओमोला देवी, पुष्पा देवी, सूर्यो देवी मामोनी देवी, प्रीति रॉय, अनीता, गणेश लाल दास, महावीर लाल दास, बसंत कुमार, मदन कुमार, पंचानंद दास, गीतांजलि ओम कश्यप, शिवानंद बाबू, सोनमोनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी एसके मेंशन सपरिवार एवम समाज के साथ-साथ अन्य ग्रामीण गायत्री परिवार के परिजनो की काफ़ी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!