प्रमुख खबरें

गडहनी-जले ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर उपभोक्ताओं ने काटा पावर ग्रिड मे बवाल…..

गुड्डू कुमार सिंह /गडहनी-पावर सब स्टेशन गडहनी मे बुधवार को बडौरा पंचायत अन्तर्गत गौरा गांव के उपभोक्ताओं ने जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर जमकर बवाल काटा।जानकारी देते हुए उपभोक्ता सह वार्ड सदस्य सुजीत कुमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी मे गौरा गांव मे लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर पांच दिनो से जला पडा है जिससे बिद्युत आपूर्ति बन्द है।इस संबंध मे जेई को कई बार सूचना दी गई लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।मजबूरन आज जेई का घेराव करना पडा।वहीं उन्होंने कहा कि घेराव के बाद जेई द्वारा आश्वासन दिया गया कि गुरूवार को हर हाल मे ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा।इस संबंध मे उपभोक्ताओं ने जेई निर्मल कुमार को एक ज्ञापन सौंप यथाशीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों मे सुजीत कुमार, पिन्टु कुमार, मुना कुमार, कलीम अंसारी, राजेश्वर सिंह, सुमन सिंह, उमा शर्मा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक अपभोक्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!