
नवेंदु मिश्र
रांची – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल कुल्ही कुच्चु ओरमांझी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि एक पौधा लगाना और उसे पाल पोसकर बड़ा करने की नैतिक जिम्मेवारी हम सभी प्रकृति प्रेमियों की है। पौधारोपण से वातावरण स्वच्छ रहता है इसके साथ-साथ पर्यावरण संतुलित रहता है अतः बच्चों को पौधारोपण में बढ़चर के भाग लेना चाहिए। व उसके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें प्रदूषण से मुक्ति मिले व हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे क्योंकि इसकी स्वच्छता की नैतिक जिम्मेदारी हम सभी की है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में हो या राज्य में पौधारोपण का कार्य हमेशा करती रही है जिसका लाभ हम सभी प्रकृति प्रेमियों को होता है। पौधा रोपण के बाद एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है।
पाटन छतरपुर की स्थानीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि विद्यार्थियों को पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए बल्कि फूलों को भी लगाना चाहिए। इससे भारत मां के आंचल को सजाने का सुखद आनंद प्राप्त होता है। हम सभी जब छोटे बच्चे थे स्कूलों में फूलों और पौधों से विद्यालय को सजाने का कार्य किया करते थे। लगभग सभी बच्चे विद्यार्थी जीवन काल में ऐसा कार्य करते ही हैं। क्योंकि आज के बच्चे ही अगली पीढ़ी के भविष्य हैं। बच्चों को खेल के प्रति भी जागरूक होना चाहिए इससे मानसिक तनाव दूर होता है व खेल में भी करियर बनाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के कई विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी व भारतीय जनता पार्टी के भी कई सदस्य गण उपस्थित थे।