अपराधठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : तीन ट्रक की आपस में टक्कर, एक में लोड है सुपारी

किशनगंज, 11 फरवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रोड पर पौआखाली थाना क्षेत्र के मिरभिट्टा गांव के समीप एन 327 ई पर एक के बाद एक तीन ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद ट्रक से संबंधित लोगों ने ऑफ कैमरा कहां की सभी लोग सुरक्षित हैं तो वहीं दूसरी तरफ तीन में से एक ट्रक में सुपारी लोड है जिससे संबंधित बात पूछने पर ट्रक से संबंधित एक व्यक्ति ने ऑफ कैमरा कहा कि ट्रक में सुपारी लोड है। ट्रक को पूरी तरह से ढका हुआ है। आपस में टक्कर के बाद सुपारी छटक कर केबिन के ऊपर चली गई जिससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि ट्रक में सुपारी लोड है। इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी दिखावा लेते है थोड़ा देर में बताते है। जब थोड़ा देर बाद उनसे पूछ गया तो उन्होंने बताया कि अभी बाहर है। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!