औंगारी तालाब में डूबने से एक युवक की मौत व एक कि हालत गंभीर।…

सोनू यादव:-एकंगरसराय(नालंदा)रविवार की अहले सुबह में ऐतिहासिक सूर्यनगरी औंगारी धाम सुर्य मंदिर तालाब में स्नान करने के क्रम में दो युवक डूब गया। जिसमे औंगारी थाना क्षेत्र के रसीसा गांव निवासी 16 वर्षीय दीपक कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वही तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के चंदापुर गाँव निवासी 14 वर्षीय साहिल कुमार का स्थिति गंभीर रहने के कारण स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के सम्बंध में लोगों ने बताया कि रसीसा गाँव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनय पासवान का 16 वर्षीय पुत्र दिपक कुमार एवं चंदापुर गांव निवासी स्व0 एमपी कुमार का 14 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार प्रत्येक रविवार को औंगारीधाम सूर्यमंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाते थे, पूजा अर्चना करने के पूर्व तालाब में स्नान करने के लिए गये, स्नान करने के क्रम में काफी गहरे पानी में तैरते हुए चले गए, जहां दोनों युवक डूब गये।दोनों युवक को डूबते हुए देख उपस्थित लोगों ने बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन साहिल कुमार को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, वही काफी मशक्कत के बाद दिपक का शव को तालाब से बाहर निकाला गया।दिपक एवं साहिल को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने दिपक कुमार को मृत घोषित कर दिया।वही साहिल का इलाज चल रहा है।औंगारी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही रसीसा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।