*भोजपुर :-एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बड़हरा के विभिन्न पंचायतों मे विधायक सहित भाजपा कार्यकताओ ने वृक्षारोपण किया।*
*माँ का ऋण कोई चुका नही सकता, इसलिए माँ के नाम पर सभी को पेड़ लगाना चाहिए.....राघवेन्द्र प्रताप सिंह*
गुड्डू कुमार सिंह आराः/बड़हरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सोमवार को बड़हरा विधानसभा के बड़हरा मंडल में संतोष सिंह संटू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम के तहत दो दर्जन से अधिक पेड़ लगाए गए। उक्त अवसर पर बड़हरा विधायक ने कहा कि मां का ऋण कोई चुका नहीं सकता इसलिए मां के नाम एक पेड़ सभी को लगाना चाहिए। मै अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगा कर सच्ची श्रद्धांजलि दिए। आज पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन हो रहा है ।आज वृक्षारोपण बहुत जरुरी है।यह धरती तभी रहेगा जब यहाँ हरे वृक्ष रहेंगे।जीवन बचाने के लिए पेड़ लगाना जरुरी है। हम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण कर पायेंगे एवं अपने बच्चों को आने वाले दिन में रक्षा कर पायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भारतवर्ष को खुशहाल रखने का यह अभियान अभय दान है।
वही बड़हरा विधानसभा कार्यक्रम संयोजक हरेराम चन्द्रवंशी एवं सह संयोजक शैलेश सिंह गुड्डू ने कहा कि इस कार्यक्रम को जन जन का कार्यक्रम बनाने हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी बुथ स्तर तक यह कार्यक्रम सफल हो ।इसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम बड़हरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय, बखोरापुर काली मंदिर, बिराहिमपुर उच्च विद्यालय, पर किया गया।इस दौरान आम अमरूद, नींबू, मोहबीनी आदि का पौधा लगाया गया ।
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, बीडीओ मोहित भारद्वाज, शुभम् पाण्डेय संदीप सिंह, डॉ विवेक, उज्जवल सिंह, पप्पू सिंह, संपत सिंह बच्चा सिंह, योगिन्द्र सिंह निशांत, उमेश कुमार सुमन आदि प्रशासनिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।