किशनगंज : मुजफ्फरपुर में हुए 34वें राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी प्रतियोगिता में 9 खिलाड़ियों को मिला गोल्ड व ब्रोंज
प्रतियोगिता में 9 खिलाड़ियों को सफलता मिली है। दो खिलाड़ी को गोल्ड मेडल व 7 खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मिला है
किशनगंज, 25 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुजफ्फरपुर में हुए 34वें राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी प्रतियोगिता व पुमसे में किशनगंज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 9 खिलाड़ियों को सफलता मिली है। दो खिलाड़ी को गोल्ड मेडल व 7 खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मिला है। बालिका वर्ग में मेघना कश्यप को गोल्ड मेडल मिला है, पुमसे में सादिक को गोल्ड मेडल, शुभोदीप को पुमसे व कियूरोगी में ब्रोंज व दिव्यांशा, रीतिका, उत्पल व ऋत्विक को ब्रोंज मिला। वही मेघना कश्यप को कियूरोगी में गोल्ड के अलावे पुमसे में ब्रोंज मिला। मुजफ्फरपुर के त्रिहुत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार से 34वे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी प्रतियोगिता चल रही थी। वही किशनगंज ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी रविवार को मुजफ्फरपुर से वापस लौट गए। जिला ताइक्वांडो संघ के कोच सह-सचिव सादिक अख्तर ने बताया कि कुल 9 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। वही टीम कोच आरिफ अंसारी तथा टीम मैनेजर आरती बासकी के नेतृत्व में पूरी टीम वापस लौटी। एसडीसी सह खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, सैयद सिफा हाफिज, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, डा० मोहतमिम हैदर एवं इंटर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य परमेश्वर झा ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।