किशनगंज : गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा तैयबपुर शिव मंदिर के प्रांगण गोष्ठी का किया आयोजन
आगामी गुरु पूर्णिमा में रक्तदान शिविर पौधारोपण यज्ञ, हवन, संस्कार, दीपमहायज्ञ सभी प्रखण्ड स्तर एवं प्रज्ञापीठ में किया जाएगाक
किशनगंज, 25 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा रविवार को प्रखण्ड पोठिया के तैयबपुर शिव मंदिर के प्रांगण में जिला संयोजक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में गायत्री परिवार के परिजन बड़ी संख्या में युवा, पुरूष, महिलाएं प्रखंड समन्वय समिति के सदस्य शामिल हुए। जन-जन का महामंत्र गायत्री मंत्र के साथ गोष्ठी आरंभ हुआ। जिला संयोजक सौरभ कुमार ने कहा कि प्रशाखा पोठिया में गायत्री परिवार परिजनों के साथ बैठक कर शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रचनात्मक कार्यो पर परिचर्चा किया गया। आगामी गुरु पूर्णिमा में रक्तदान शिविर पौधारोपण यज्ञ, हवन, संस्कार, दीपमहायज्ञ सभी प्रखण्ड स्तर एवं प्रज्ञापीठ में किया जाएगा। साथ ही जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परिक्षा जिले में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में भारतीय संस्कृत के तथ्यों से अवगत कराना तथा उसमें निहित महान तत्वों को आत्सात करना है। ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि जिले में गायत्री परिवार के परिजन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। आगामी गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या गायत्री शक्तिपीठ में युवाओं के सहयोग से रक्तदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंडों पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें नारी जागरण, नशा मुक्ति अभियान, पौधारोपन स्वछता अभियान, रचनात्मकता कार्यक्रम प्रखंड स्तर में चलाया जाएगा। ट्रस्टी मिक्की साहा ने जिले वासियों से आव्हान किया है कि दो जुलाई को तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग ले और बढ़चढ़ कर रक्तदान करे। जिससे जरूरतमन्दों को समय रहते उनका लाभ मिल सके उन्हें जीवन दान मिल जाए। श्रेष्ठ कार्य मे सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी रक्तदाता को देव मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गायत्री परिवारव के ट्रस्टी सुदामा राय, जिला प्रतिनिधि सत्यनारायण पंडित, बलराम ठाकुर, हर गोपाल सिंह, संजय दास, जगदीश चौधरी, लाल चंद भगत, संजय सिंह, गौरी देवी, आशा देवी, छवि साहा, बासुदेव चौधरी, सेलटू सुमन चौधरी, अजय कुमार सिंह, विजय झा सहित गायत्री परिजन मौजूद थे।